करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। उस फिल्म के किरदारों की बात की जाए तो हमें फिल्म के सभी बड़े एक्टर्स तो याद हैं पर क्या आपको छोटी करीना याद हैं? जी हां वहीं जो छोटे ऋितिक को लड्डू कहकर चिड़ाया करती थी।
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/bb50ca874a5b2d8b94c0051f0a58d577.jpg)
जी ,हाँ बॉलीवुड में जल्द ही एक और अभिनेत्री की एंट्री होने वाली है। हालांकि इस अभिनेत्री को आप शाहरुख खान, अमिताभ, काजोल और करीना जैसे बड़े एक्टर्स के साथ पहले भी देख चुके हैं। लेकिन अब ये काफी बदल गई हैं।फिल्म में हम जिसे ‘पू’ के नाम से जानते थे, बहुत जल्द ही बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के साथ आने वाली फिल्म ‘कप्तान नवाब’ से अपनी करियर की शुरुआत करने जा रही है।
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/fbef66560763d5dd9b09d99f84595c69.jpg)
मालविका जल्द ही एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म कप्तान नवाब से बॅालीवुड में अपना पहला डैब्यू करने जा रही हैं। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं की अगर वो इमरान की फिल्म में काम करने वाली हैं तो वो कितनी हॅाट होंगी।यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित युद्ध पर आधारित है, जिसमें इमरान एक सोल्जर की भूमिका में दिखाई देंगे।मालविका ने इस बीच काफ़ी बोल्ड फोटोशूट भी करवाया है, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफ़ी मशहूर भी हो चुकी है।
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/d1188e67efa293f980c16c459c7a6d5a.jpg)
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/4c26143dc06df6ed341b8a55fc36d453.jpg)
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का हॉट फोटोशूट हुआ वायरल,अब जल्द ही इमरान हाशमी के साथ करेंगी डेब्यू
Reviewed by Rakesh Kumar
on
October 01, 2017
Rating:
No comments: